जंगल में घास लेने गए पति पत्नी को हाथी ने उतारा मौत के घाट…….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (08 जनवरी 2025)
डोईवाला। डोईवाला के जोली ग्रांट में हुआ बड़ा हादसा,थानों वन क्षेत्र के रामनगर वन बिट के जंगल में घास लेने गई पति पत्नी को हाथी ने उतारा मौत के घाट।
जंगल में मिले दोनों के खून से लथपथ शव।
वन विभाग की टीम मौके पर।
डोईवाला पुलिस भी पहुंची मौके पर।
भाजपा के मीडिया प्रभारी आदेश पंवार की मां और पिता जी को जंगल में हाथी ने उतारा मौत के घाट।
दोपहर 1 बजे गए थे घास लेने जंगल में।
जब काफी देर तक नहीं लौटे घर तो शुरू हुई ढूंढ खोज।
जंगल में मिले दोनों के शव,ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार( 70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार(65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे।
तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।