पौड़ी से श्रीनगर जा रही बस गिरी खाई मे 04 की मौत, 18घायल, घायलों को पहुंचाया अस्पताल….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 जनवरी 2025)

पौड़ी। रविवार को शाम पौड़ी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पौड़ी से श्रीनगर जा रही बस केंद्रीय विद्यालय के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार मिनी बस संख्या- UK12PB0177 जो कि पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए अपराह्न 03.00 बजे निकली थी। जो कि तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। प्राथमिक सूचना के अनुसार बस में लगभग 18 लोग सवार होने बताया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 4 यात्रियों की घटना स्थल पर मृत्यु होना बताया जा रहा है। बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर करने के निर्देश दिये। जिला प्रशासन की तत्परता व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच हेतु जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये गए हैं।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share