बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुरु मंत्र…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (17 फरवरी 2025)

ज्योतिर्मठ। जिला समग्र शिक्षा परियोजना चमोली की और से आत्मरक्षा कौशल के तहत ज्योतिर्मठ विकासखंड के सुदूरवर्ती विद्यालय अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कालेज उर्गम में बालिकाओं के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक राहुल बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आप सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत ही नहीं होंगे बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होंगे । आज के इस तनावपूर्ण माहौल के लिए योग एवं शारीरिक शिक्षा और भी अनिवार्य हो जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. दीपक रतूडी, संदीप पंवार, जयदीप रावत, चंद्र प्रकाश डिमरी, दीपक सेमवाल, भगत लसियाल, प्रियंका पंवार, लक्ष्मी आर्य, हिमांशु थपलियाल उपस्थित रहे। यह सम्पूर्ण प्रशिक्षण व्यायाम शिक्षक श्री प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन एवं देख रेख में संपन्न किया गया।

About Author

Leave a Reply

Share