रानीगढ़ पट्टी की आराध्य देवराड़ी देवी की देवरा यात्रा रानीगढ़, धनपुर, तल्ला नागपुर पट्टी का भ्रमण करते हुऐ बमोथ गांव पहुंची……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 फरवरी 2025)

कर्णप्रयाग। छः माह की देवरा यात्रा पर निकली विकासखंड कर्णप्रयाग के तहत रानीगढ़ पट्टी की आराध्य देवराड़ी देवी रानीगढ़ , धनपुर व तल्ला नागपुर पट्टी का भ्रमण करते हुऐ बिचला नागपुर पट्टी के बमोथ गांव मे पहुंची। जहां पर देवी मां का जयकारे और पुष्प वर्षा के साथ गांववासियों ने भव्य स्वागत किया। देवी मां के स्वागत में गांव की महिलाएं आगे रास्ते तक जयकारे लगाते हुऐ गई थी।


बुधवार को देवराड़ी देवी सारी, चमसील बैसौंड़गांव होते हुऐ दोपहर को बमोथ पहुंची। पंचायत भवन के चौक में गांववासियों ने देवी मां का और साथ में चल रहे लाटू देवता, सिंगलास देवता आदि के नृत्य का आनंद लेते हुऐ आशीर्वाद प्राप्त किया। देवी मां का बुधवार को रात्रि विश्राम बमोथ में ही है।

About Author

You may have missed

Share