20 मार्च से संभालेंगे गजपाल बर्तवाल जिलाध्यक्ष की कमान……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (17 मार्च 2025)

चमोली। भाजपा के नवनिवाचित जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल 20 मार्च से सांगठनिक गतिविधियों के संचालन में जुटेंगे।

इसके तहत भाजपा कार्यालय में हवन तथा स्वागत कार्यक्रम के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान मिलने के बाद जिलाध्यक्ष बर्तवाल देहरादून से प्रस्थान कर जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इसके तहत 19 मार्च को देहरादून से रवाना होकर वह रुद्रप्रयाग में रात्रि प्रवास करेंगे। अगले दिन 20 मार्च को गौचर, कर्णप्रयाग, लंगासू, नंदप्रयाग तथा चमोली होते हुए भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर पहुंचेंगे। इस दौरान भाजपा कार्यालय में हवन तथा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दोपहर 2.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज होगा। इस तरह आगामी 20 मार्च से जिलाध्यक्ष अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। देहरादून से गोपेश्वर आ रहे जिलाध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत होगा। सहभोज कार्यक्रम के बाद वह कार्यकर्ताओं को सांगठनिक मजबूती के टिप्स भी देंगे। कुछ समय बाद पंचायतों के चुनाव होने जा रहे हैं तो भाजपाइयों के सम्मुख पंचायतों पर पकड़ बनाने की चुनौती आ खड़ी हो गई है। निकाय चुनाव में जनपद में भाजपा का प्रदर्शन कांग्रेस के मुकाबले फीका रहा।

ब्लॉक प्रमुखों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर काबिज होकर भाजपा पंचायत सरकार में अपनी पैठ मजबूत करनी होगी। इसके साथ महामंत्री के दो पदों पर नियुक्तियां होनी है।

About Author

Share