7 दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (17 मार्च 2025)
पोखर। राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी का 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का प्रारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुनियाला ग्राम सभा के अंतर्गत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद नगर पंचायत गुनियाला कुसुम कंडारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गुनियाला शशि देवी एवं प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के नवीन चंद्र, कार्यक्रम अधिकारी विष्णु कुमार, कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कठैत एवं दीपेंद्र सिंह तोपाल, अंजना चौहान, सतीश मैंदोली, रंजन थपलियाल और समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन रमेश शाह द्वारा किया गया उन्होंने छात्रों को एनएसएस के बारे में जानकारी भी साझा किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी एन.एस. एस. की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया, नवीन चंद्र एवं विष्णु कुमार द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के स्वयंसेवियों को एनएसएस के बारे में जानकारी दी गई तथा एन. एस.एस. का समाज के प्रति कर्तव्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 7 दिवस के शिविर के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया गया।