भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी चमोली इकाई की ओर से एनएसएस के छात्र छात्राओं को एक दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण दिया गया…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 मार्च 2025)
गोपेश्वर। राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी चमोली की ओर से छात्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस के मुख्य प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह कण्डारी दलबीर बिष्ट ने प्राथमिक चिकित्सा के महत्व को बताते हु सीपीआर के बारे में बताया।
इस दौरान जिला सचिव सुरेंद्र रावत ने रेड की स्थापना एवम इसके मकसद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रेडक्रोस अंतराष्ट्रीय स्तर की एक ऐसी संस्था है जो मानव सेवा में कार्य करती है उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे सबसे अधिक नुकसान प्राकृतिक आपदाओं एवम दुतघटनाओ में होता है इसके न्यूनीकरण में प्रशासन के साथ स्वयम सेवी संस्थाए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस दौरान शिविर संयोजक डॉ दर्शन सिंह नेगी ने एनएसएस शिविर के जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस समय समय पर स्वस्च्छ्ता अभियान के साथ जागरूकता अभियान चलाता है बच्चों में समाज सेवा की भावना भरता है।
इस दौरान कोषाध्यक्ष चरण सिंह नेगी, डॉ वंदना, डॉ प्रेम लता संजय पुरोहित आदि मौजूद रहे।