राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में आयोजित की गई शिक्षक अभिभावक समिति की बैठक…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 मार्च 2025)
अल्मोडा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में शिक्षक अभिभावक समिति की बैठक में छात्र छात्राओं की कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु विचार मंथन किया गया। पी टी ए अध्यक्ष सी पी जोशी ने महाविद्यालय के विकास संबंधी कार्यों को पुरजोर तरीके से करने को कहा। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने पाल्यों को समय पर कॉलेज भेजें और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। उपाध्यक्ष अनीता आर्या ने छात्र एवं छात्राओं की अध्ययन के प्रति बढ़ती रुचि को राष्ट्र के लिए गौरव बताया। प्राचार्य प्रो डी सी पंत ने सब अभिभावकों से कहा कि वे कॉलेज प्रशासन से तादात्म्य बनाये रखें। उन्होंने पी टी ए के योगदान की समीक्षा की। संयोजक डॉ प्रकाश चन्द्र ने सबका आभार प्रकट किया और पी टी ए के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया इस दौरान प्रो नाजिश खान डॉ विपिन सुयाल आदि ने भी विचार रखे।