उद्यमिता कार्यशाला के छ्ठे दिवस पर बाजार सर्वे रिपोर्ट्स की हुई समीक्षा…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 मार्च 2025)

अल्मोडा। द्वाराहाट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वराहाट में उद्यमिता कार्यशाला के छ्ठे दिवस पर रविवार को बाजार सर्वे रिपोर्ट्स की समीक्षा की गई। बताते चलें कि गत रविवार को उद्यमी प्रशिक्षणार्थी छात्र छात्राओं ने द्वाराहाट बाजार में सर्वेक्षण अभियान चलाया जिसमे दुकानदार ग्राहक व्यवहारिकता, उत्पादों की माँग खपत क्रय विक्रय , फुटकर एवम थोक व्यापार की गुणवत्ता जैसे विषयों पर रिपोर्ट तैयार की गई थी उसकी समीक्षा के अवसर पर प्राचार्य प्रो डी सी पंत ने कहा कि हैंड्स ऑन ट्रेनिंग एवम मार्केट ग्राउंड बेस सर्वे विद्यार्थियों को एक सक्रिय धरातल पर पारंगत करने में सक्षम है। नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र ने छात्र छात्राओं द्वारा सर्वे के दौरान जुटाये गए आंकड़ों एवम तथ्यों पर चर्चा की कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न व्यवसायियों से साक्षात्कार के दौरान उनके और ग्राहकों के बीच उदार संबंधों से लाभान्वित होने के तथ्य सामने आए। माल की उच्च गुणवत्ता और ससमय उसकी विक्री से भी दुकानदार लाभ अर्जित करता है। दूरदराज ग्रामों के ग्राहकों और शहरीकरण के अंतर पर चर्चा की गई। वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर सहायक नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने आय व्यय खाता बही। लॉग बुक दैनिक माल आयात निर्यात , लेज़र मेंटिनेंस मूल्य नियंत्रण एवं बाजार भाव । सर्राफ बाजार मंडी भाव सब्जी बाजार किराना बाजार आदि की सर्वे का परीक्षण किया कहा कि छात्र छत्रायें भविष्य में व्यापार को कुशल उद्यमी के रूप में अपना सकते हैं।


कार्यक्रम समन्वयक गीता बिष्ट ने मार्केट सर्वे में प्राप्त परिणाम की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होनें उद्यमशीलता में छात्र छत्राओं की बढ़ती रुचि को देश के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रकाश चन्द्र और डॉ अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया

About Author

Leave a Reply

Share