गोपेश्वर – स्कूटी व मोटरसाइकिल की आपसी भिड़ंत में चार युवा घायल, तीन गंभीर घायलों को किया हायर सेंटर रेफर…….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 मार्च 2025)
गोपेश्वर। चमोली-गोपेश्वर-ऊखीमठ हाईवे पर मंगलवार को पोखरी बैंड के समीप एक स्कूटी की विपरीत दिशा से आ रही बाइक के साथ जोरदार टक्कर हो गई, जिससे चार युवक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल तीन युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे की है। अमन फर्वाण पुत्र सुरेंद्र फर्वाण निवासी हल्दापानी व अमित रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत निवासी हल्दापानी बाइक से गोपेश्वर की तरफ आ रहे थे। ये दोनों बीटेक के छात्र हैं। जबकि गोपेश्वर की तरफ से स्कूटी में सवार विजय पार्थ व अनूप असवाल पुत्र कमल सिंह असवाल निवासी गोपेश्वर कोठियालसैंण की तरफ जा रहे थे।
पोखरी बैंड के पास दोनों दोपहिया वाहनों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें चारों युवक घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। यहां से तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।