एकता स्वायत्त सहकारिता सोनला की वार्षिक आम सभा (AGM) का हुआ आयोजन……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 सितंबर 2025)
चमोली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के अंर्गत गठित और ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना के साथ अनुबंधित एकता स्वायत सहकारिता सोनला की वार्षिक आम सभा का आयोजन मुख्य अतिथि खण्डविकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित की अध्यक्षता में सपन्न की गयी। वार्षिक आम सभा में सहकारिता अध्यक्षा द्वारा सभी का बैज अलंकृत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन करते हुए बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि REAP परियोजना जिला चमोली के सहायक प्रबंधक संस्थाएं एवं समावेश महेन्द्र कफ़ोला एवं BMM प्रशांत सूरी, M&E अर्जुन कंडारी, आजीविका समन्वयक ताजबर सिंह फर्स्वाण जी एवं कलस्टर के अध्यक्षा एवं सम्पूर्ण BOD के सदस्य एवं समस्त महिला समूह के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
आम सभा बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए, सभी महिलाओं को सरकार की योजनाओं से जुड़ते हुए लखपति दीदी बनने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में परियोजना के सहायक प्रबंधक कफ़ोला द्वारा उपस्थित महिलाओं को *REAP परियोजना* की जानकारी देते हुए महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं के अंदर एक सकारात्मक सोच उत्पन्न किया, और परियोजना के माध्यम से व्यक्तिगत उद्यम, अल्ट्रा पूवर , पशु सखी, के साथ- साथ प अनेक गतिविधियों से सरकारी योजनाओं के अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शेयर धन , CIF फंड को उपयोग करने की जानकारी दी गयी।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं के समस्या एवं उनके विचार को भी सुना गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा खुले मंच के माध्यम से अपनी सफलता एवं समस्या रखी गई । जिसको दूर करने के लिए BBM एवं रीप से M&E कंडारी और फरस्वान द्वारा आश्वस्त किया गया कि तमाम समस्या को दूर करने की कोशिश की जाएगी।
बैठक में बिजनेस प्रमोटर हरेंद्र खत्री द्वारा सत्र 2024–2025 सहकारिता द्वारा की गई समस्त गतिविधियों और आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। तदपश्चात उपस्थित ग्रामसंगठन के पदाधिकारियों से निदेश मंडल के सदस्यों का चयन करते हुए सहकारिता के पदाधिकारी यथावत चयन किया गया , जिसमे अध्यक्षा- संगीता देवी, कोषाध्यक्ष अनिता देवी व सचिव- लक्ष्मी देवी रही। साथ ही सहकारिता में उपसमितियों का भी चुनाव किया गया व सहकारिता की आगामी कार्योजना के अंर्गत कार्यो के प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में कलस्टर की अध्यक्ष संगीता देवी द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, सहकारिता द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए, सभी बहिनों को मिलकर सहयोग की अपेक्षा की गई । इस अवसर पर अंत में BMM प्रशांत सूरी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत समस्त कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए NRLM योजना के अंर्गत गठित केडर के माध्यम से समय- समय पर योजना से संबंधित कार्यो को समाज के ग़रीब महिलाओं तक जोड़ने हेतु कहा गया । बैठक में मंच संचालन आजीविका समन्वयक ताजबर फरस्वान द्वारा किया गया और उपस्थित सक्रिय महिलाओं, प्रगतिशील काश्तकारों को स्मृति चिन्ह देकर समान्न किया गया ।
बैठक में सहकारिता स्टाफ हरेन्द्र खत्री, विनोद मंगाई, स्मिता, शालीन, उड़ान, संस्कृति CLF के आजीविका समन्वयक सुरेंद्र राणा, अनुप सिंह, IPR, बैंक सखी, पशु सखी के साथ- साथ समस्त सक्रिय महिला उपस्थित थी ।