हरियाली स्वायत्त सहकारिता देवर खडोरा में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 सितंबर 2025)
गोपेश्वर। आज दिनांक 09/09/ 2025 को विकास खण्ड दशोली के हरियाली स्वायत्त सहकारिता देवर खडोरा में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय जलवायु आधारित कृषि प्रशिक्षण कार्यशाला के द्वितीय दिवस में हरियाली सीएलएफ के 8 ग्राम संगठनो के 20 समूह सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। CSA प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सहायक प्रबंधक श्री सुबोध बलूनी द्वारा दिया गया I इस अवसर पर सहायक प्रबंधक केएम आईटी सौरभ थपलियाल, M&E रीप दशोली मनोज कुवर , सहकारिता अध्यक्षा श्रीमती अंजलि देवी, और समस्त कलस्टर स्टाफ की उपस्थिति रही।