रेड क्रॉस द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 नवंबर 2025)

चमोली : नंदानगर विकासखंड के आदर्श इंटर कॉलेज बाँजबगड़ में आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक चिकित्सा विषय पर चारदिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ विकासखंड प्रमुख हिमा नेगी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बीना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, चमोली शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के 30 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

जिला रेड क्रॉस समिति के चेयरमैन ओमप्रकाश डोभाल ने कहा कि रेड क्रॉस हमेशा समाज सेवा एवं जन-जीवन की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। सीमांत क्षेत्रों में आयोजित यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को भविष्य के लिए अधिक सक्षम बनाएगा।

 

रेड क्रॉस के सचिव सुरेन्द्र रावत ने बताया कि यह कार्यशाला 12 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी, जिसमें प्रतिभागी छात्रों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, जोखिम न्यूनीकरण और आपात स्थिति में त्वरित सहायता के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हिमा नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष नंदानगर बीना देवी, ग्राम प्रधान देवशवरी देवी, प्रधानाचार्य दीपमाला चमोला, सहित विजय मेंदोली, मंजू देवी, शंकर बिष्ट, सुखवीर रोतेला, पुलिसकर्मी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

 

रेड क्रॉस समिति के उपाध्यक्ष नंदन सिंह रावत एवं प्रशिक्षक दलवीर सिंह ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल पर प्रकाश डाला।

 

 

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share