राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनपद चमोली से 36 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया,06 बच्चों का चयन हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में……
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 नवंबर 2025)
चमोली। डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव में जनपद चमोली से 36 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव की यह प्रतियोगिता जनपद नैनीताल के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में 19 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित हुई। जिसमें जनपद चमोली से टीम प्रभारी व जिला संयोजक गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में जनपद चमोली के (18 बालक व 18 बालिकाओं) कुल 36 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये जूनियर वर्ग से राइका जोलाकोट (थराली) की छात्रा कु. निधि,छात्र आर्यन, राउप्रावि थैंग (जोशीमठ) का आर्यन, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण का छात्र अनुज कुमार, तथा सीनियर वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण का नितिन, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण का कृष्ण कांत, राइका कुलसारी (थराली) का छात्र प्रांजल कण्डारी का चयन होने पर चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकान्त पुरोहित ने सभी छात्र / छात्राओं व शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

जनपद चमोली से मार्गदर्शक शिक्षकों की टीम में प्रभारी व जिला समन्वयक असवाल शगम्भीर सिंह असवाल के साथ श्रीमती मनोरमा भंडारी प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज झिंझोणी ,श्रीमती आशादीप मैठाणी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर, श्रीमती निमिषा थपलियाल राजकीय इंटर कॉलेज कोटीचांदपुर , राजेश थपलियाल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थैंग, उमेश बोरा राजकीय इंटर कॉलेज जोलाकोट, दलबीर सिंह नेगी जनता इंटर कॉलेज झिंझोणी शामिल रहे हैं।
जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नैनीताल संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट , निदेशक ए आर टी उत्तराखंड श्रीमती वंदना गर्ब्याल,अपर निदेशक कुमायूं शिव प्रसाद सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविन्द राम जायसवाल आदि द्वारा मोमेंट एवं प्रमाण पत्र दिऐ गये है।