छात्र-छात्राओं के साथ अमानवीय कृत्य करने वाला शिक्षक यूनुस अंसारी गिरफ्तार…..

0

@हिंवालीं न्यूज़ ब्यूरो (01 दिसम्बर 2025)

गोपेश्वर।  छात्रा से छेड़खानी और छात्र के शोषण के आरोपी अतिथिशिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर उसे पुरसाड़ी कारागार भेज दिया गया है।

 

मामले में परिजनों की शिकायत पर चमोली कोतवाली में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को सोमवार को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुरसाड़ी कारागार भेज दिया गया है। आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। मुख्य शिक्षाअधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने इसकी पुष्टि की है। मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र-छात्राओं व गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

 

मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक राजनीति शास्त्र पढ़ाता था, लेकिन वह छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाने की बात करता था, ग्रामीणों ने उसे गांव में इसलिए कमरा दिया था कि मैदानी क्षेत्र से यहां आकर काम कर रहे शिक्षक को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

 

लोगों का कहना है कि आर्थिकरुप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को ही यह शिक्षक निशाना बनाता था। आरोपी शिक्षक के पास चमोली जनपद का स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी मिला है। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अपर जिला धिकारी को स्थानीय निवास प्रमाण पत्र की जांच के निर्देश दिए हैं। चमोली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध व्यास ने बताया कि आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है। पीड़ितों का मेडिकल कराया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Share