दशोली विकासखंड के ठेली गांव में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सप्ताह का शुभारंभ…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 जनवरी 2026)

चमोली: दशोली विकासखंड के ठेली गांव में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सप्ताह का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस समस्त ग्रामवासी पारंपरिक वेशभूषा में व्यासपीठ पर विराजमान कथा व्यास का स्वागत करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। पंचपूजा एवं पितरों के आवाहन के साथ विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में विभिन्न देवी-देवताओं के पश्वा भी शामिल हुए। सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा महापुराण को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

श्रीमती कमला देवी द्वारा अपने पति स्वर्गीय शिव सिंह रावत की आत्मशांति के लिए इस महापुराण का आयोजन किया गया है। कथा वाचन व्यास श्री सुरेंद्र कोठियाल जी द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर विक्रम सिंह, जीत सिंह, नंदन सिंह, सोहन सिंह, बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, दरवान सिंह, राहुल सिंह, अनिल मैठाणी, सुरेंद्र प्रसाद मैठाणी, श्रीबल्लभ प्रसाद सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share