गाँधी मैदान में बापू की प्रतिमा के समक्ष जदयू का ‘‘आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल’’ कार्यक्रम सम्पन्न
हम भाजपा भगाओ देश बचाओ अभियान को सफल कर रहेंगे: उमेश सिंह कुशवाह
बिहार ब्यूरो
पटना : भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनकाब करने और इस मुद्दे पर उसके द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए प्रदेश जदयू द्वारा सभी जिला मुख्यालय पर ‘‘आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल’’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गाँधी मैदान स्थित बापू की मूर्ति के निकट पूर्वाहन 11ः00 बजे से 4 बजे तक धरना दिया गया। पटना जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी की अध्यक्षता में हुए धरना का मंच संचालन पटना महानगर अध्यक्ष श्री रबिंद्र कुमार पटेल ने किया।
धरना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह “ललन”, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी’’, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह, श्री लोक प्रकाश सिंह, सचिव श्री मनीष कुमार, श्री वासुदेव कुशवाहा, प्रवक्ता श्री रणवीर नंदन, श्री परिमल कुमार, प्रदेष सचिव सुश्री विनीता स्टैफी पासवान, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वास, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल नोपानी, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल, श्री राम प्रवेश सिंह, श्री रंजित कुमार, श्री चंदन पटेल, श्री धर्मेन्द्र मौर्य, श्री गौरव कुशवाहा, श्री एस के सुमन, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री अनंत अरोड़ा, श्री भगवान यादव, श्री नरेंद्र चंद्रवंशी, डाॅ0 मिथलेश कुमार, श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, श्री षिवषंकर निषाद एवं पटना जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पटना महानगर के सेक्टर अध्यक्ष सहित पार्टी के हजारों नेता व कार्यकर्ताओं ने धरना में भाग लिया।
पार्टी अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ने धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा का चेहरा दिखाने वाला कुछ और असल में दूसरा है। भाजपा एक कठपुतली है जिसे आरएसएस हिलाती और चलाती है। आज भाजपा के खिलाफ पूरे बिहार में काफी जनाक्रोश है जो पार्टी द्वारा दिए जा रहे धरना में लोगों की भागीदारी से स्पष्ट है। अति पिछड़ा वर्ग के लिए नीतीश कुमार जी के मन में जो भाव रहा है वह 1978 से स्पष्ट है और जब उन्हें 2005 में प्रदेश की सेवा का अवसर मिला तो उन्होंने तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाकर पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में 20ः आरक्षण अति पिछड़े वर्ग के लोगों को तथा सभी वर्ग की 50ः महिलाओं को आरक्षण दिया।
उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने एवं सशक्त बनाने का वचन श्री नीतीश कुमार जी ने दिया है और अति पिछड़ा वर्ग के लोग भी नीतीश कुमार जी का चेहरा देखते हैं, जिन्हें उन्होंने आवाज और पहचान दिया है। नीतीश जी जो बोलते हैं वह करते हैं। उन्होंने कहा था बिजली की स्थिति में सुधार नहीं होगा तो वोट नहीं मांगेंगे, मैं प्रधानमंत्री जी को चुनौती देता हूं कि वह गांधी मैदान में आकर बोलें कि अगर हमने काम नहीं किया है तो आप हमें वोट मत दीजिए। नीतीश जी ने 2015 में हर घर में बिजली पहुंचाने की घोषणा की यह कार्य बिहार में पूरा हो गया। हर घर नल का जल पहुंचाने का संकल्प लिया केंद्र ने बाद में दोनों का अनुसरण किया। हर घर नल के जल में केंद्र से एक रुपया नहीं लिया गया। देश अभूतपूर्व महंगाई के दौर से गुजर रहा है और केंद्र खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगा रहा है। बेरोजगारी और महंगाई पर कोई चर्चा नहीं कर रहा, आज अगर लोकनायक जीवित होते तो इन के खिलाफ आंदोलन करते।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि 10 व 20 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनाव को कोर्ट द्वारा स्थगित किये जाने को लेकर भाजपा भ्रम फैलाने में लगी है। सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा के लोग बौखला गए हैं, हम लोग भाजपा के कुप्रचार का मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारे नेता ने निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति और अति पिछड़ा के साथ ही महिलाओं को भी आरक्षण देकर उन्हें सशक्त करने का काम किया है। केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों का ऋण माफ कर रही है और देश के आम लोगों पर टैक्स लाद रही है। केंद्र सरकार के गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए हम भाजपा भगाओ देश बचाओ अभियान को सफल कर रहेंगे।