छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 10 जवान शहीद,एक नागरिक की भी मौत

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 अप्रैल 2023)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़े नक्सली हमले की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हुए हैं, जबकि एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आईइडी धमाका करके घटना को अंजाम दिया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।वापसी के दौरान माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।

About Author

You may have missed

Share