उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे 500 और 2000 के नोट और लिखा है गुरुजी, ये मिठाई के पैसे हैं!

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 मार्च 2023)

गुरुजी… ज्यादा नहीं लिखा, भविष्य मत खराब कीजिएगा, ये मिठाई के पैसे हैं…। यह बातें यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में लिखी मिलीं। ऐसी मनुहार से यूपी बोर्ड मूल्यांकन कर रहे परीक्षक भी हैरान ओर परेशान हैं। सात दिनों के मूल्यांकन में अब तक 15 हजार रुपये की राशि मिल चुकी है।

100 से लेकर 500 और 2000 के नोट शामिल हैं। सबसे ज्यादा धनराशि कठिन विषयों भौतिक विज्ञान, गणित व रसायन विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल चुकी है। जिले में मूल्यांकन को लेकर चार केंद्र बनाए गए हैं, इंटर के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज और पीएन राजकीय इंटर कॉलेज में जांची जा रही हैं।

इंटरमीडिएट के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचते समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। जब परीक्षकों को परीक्षा में पास करने के लिए हरे, गुलाबी, नीले व नारंगी नोट मिलने लगे। नोट मिलने से कुछ परीक्षक चौंक गए तो कुछ की हंसी छूट गई। मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने आपस में चर्चा भी की। कुछ ने फेल न करने की गुहार के साथ पैसे से मिठाई खरीदने की बात भी लिखी है।

About Author

Share