बागेश्वर बाबा के खिलाफ भाजपा नेता व मंत्री ने की कानूनी कार्रवाई की मांग, साईं बाबा पर दिये गये बयान से हैं नाराज, लोगों ने किया प्रदर्शन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 अप्रैल 2023)

मुंबई। देश भर में चर्चित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भाजपा नेता तथा महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिर्डी के सांई बाबा को लेकर बागेश्वर बाबा की एक टिप्पणी को लेकर उन्होंने ये मांग की है। पाटिल का कहना है कि बागेश्वर बाबा लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

दरअसल पिछले दिनों बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शिरडी के साईं बाबा को एक फकीर बाबा कहा था। उन्होंने कहा था कि साईं संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ दिन पहले एक सभा में कहा था कि बहुत सारे लोग हमारे देश में साईं भक्त हैं। लेकिन सनातन धर्म साईं की पूजा को नकारता है। जबकि साईं की पूजा सनातन पद्धति से होती है। उन्होंने कहा कि हमारे शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया।

बागेश्वर बाबा ने कहा था कि हर सनातनी का धर्म है कि वह शंकराचार्य की बात को मानें। क्योंकि वे हमारे धर्म के प्रधानमंत्री हैं। सूरदास हों या तुलसी दास, वो संत हैं भगवान नहीं। हम बस इतना कह सकते हैं कि साईं बाबा संत हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं। गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता है। भगवान भगवान हैं और संत संत हैं।

बागेश्वर बाबा के इस बयान पर साईं भक्त खासे नाराज़ हैं।
उनके इस बयान के बाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिरडी में कल जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। साईं बाबा के बारे में आपत्तिजनक बयान के विरोध में शिरडी के ग्रामीणों की ओर से विरोध मार्च निकाला गया था। लोगों ने इस दौरान साईं बाबा की तस्वीर और धीरेंद्र शास्त्री के विरोध की तख्ती लेकर मार्च निकाला। शिरडी के लोग धीरेंद्र शास्त्री के बेतुके बयान के खिलाफ आक्रामक दिखाई दिए। इतना ही नहीं विरोध मार्च के दौरान शिरडी के लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री से सार्वजनिक माफी की मांग भी की। नाराज लोगों ने “धीरेंद्र शास्त्री पाखंडी है” के नारे भी लगाए।

About Author

Share