ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 जनवरी 2023)

भारतीय नेवी में शामिल होकर देश रक्षा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नेवी की ओर से एसएससी ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के कुल 70 पदों पर भर्ती निकाली है। बताया जा रहा है कि इच्छुक उम्मीदवार स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत भारतीय नौसेना की सूचना प्रौद्योगिकी (कार्यकारी शाखा) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

 

शैक्षिणिक योग्या और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं या बारहवीं क्लास में इंग्लिश में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। इसके साथ ही एमएससी / बीई / बीटेक / एम टेक कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / सॉफ्टवेयर सिस्टम / साइबर सुरक्षा / सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग / कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग / डेटा एनालिटिक्स / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, या बीसीए / बीएससी के साथ एमसीए कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में पास होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 के बीच होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन, मेरिट के बाद होगा मेडिकल

बताया जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को उनके निर्धारित डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा।

About Author

Share