कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिये क्या हुआ आज?
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (03 अप्रैल 2023)
नई दिल्ली। सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को आज बड़ी राहत मिली। मोदी सरनेम वाले मामले में मिली दो साल की सजा मिलने के बाद आज राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने उन्हें सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख दी साथ ही उनकी जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी।
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अदालत में अपील करने के लिए सूरत पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सूरत आईं। सूरत कोर्ट ने राहुल को 13 अप्रैल तक जमानत दे दी। उनकी सजा के खिलाफ सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख दे दी।
उधर भाजपा ने इस दौरान भीड़ पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अपील के नाम पर हुड़दंग करने जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि यह राहुल गांधी के साथ उनकी एकजुटता है।