दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 दिसम्बर 2022)

नई दिल्ली। एमसीडी में भाजपा की करारी हार के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक आदेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने उनका रिजाइन स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि एमसीडी चुनाव में भाजपा ने 250 वार्डों में से 104 सीटें जीती थीं। जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 134 पर जीत हासिल की थी। एमसीडी चुनाव में बीजेपी वहां भी सीट नहीं निकाल सकी थी, आदेश गुप्ता जहां रहते हैं।

About Author

Share