शादी में बगैर बुलाये खाने पर एमबीए छात्र से बरतन धुलवाये

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 दिसम्बर 2022)

भोपाल। यहाँ एमबीए के एक छात्र को बिन बुलाया मेहमान बनकर शादी की पार्टी में खाना मंहगा पड़ गया। उससे लोगों ने पकड़ लिया और बरतन मंजवाये। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इस व्यवहार को गलत बताया। खाना खा लेना इतना बड़ा अपराध नहीं है जो सजा दी जाये।

भोपाल के एक गार्डन में चल रहे वैवाहिक समारोह की पार्टी में बीते रोज जबलपुर का रहने वाला छात्र बिन बुलाए मेहमान की तरह खाना खाने के लिए पहुंच गया था लेकिन वहां उसे लोगों ने पकड़ लिया और शादी में फ्री का खाना खाने के बाद उसे बर्तन धोने की सजा दी।

घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में युवक शादी में बर्तन साफ करते दिख रहा है और उससे एक युवक बातचीत भी कर रहा है।वीडियो में वीडियो बनाने वाला युवक सवाल जवाब करते हुए सुनाई पड़ रहा है और फ्री में खाना खाने वाला युवक प्लेट धोते दिख रहा है।

वीडियो बनाने वाला युवक उससे पढ़ाई, काम और कहां का रहने वाला है आदि जानकारियां भी ले रहा है। वीडियो बनाने वाला युवक पूछ रहा है कि ‘कैसा लग रहा है प्लेट धोकर’। इस पर युवक कह रहा है कि ‘फ्री में खाना खाया है, तो कुछ तो करना पड़ेगा’। वीडियो में हो रही बातचीत से पता चलता है कि युवक अच्छा खाना खाने के लिए भोपाल के एक गार्डन में चल रही शादी में गया था, लेकिन पकड़ा गया। फिर उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया गया।

About Author

You may have missed

Share