ब्रेकिंग :मिड डे मील खाकर 100 से ज्यादा बच्चे बीमार, 30 की हालत गंभीर, छिपकली पका दी खाने में
खाने में छिपकली मिलने की हैरतअंगेज मामला सामने आया है।
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 नवंबर 2022)
भागलपुर: मिड डे मिल खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। हालांकि अभिभावकों का कहना है कि 200 बच्चे बीमार हुये थे। जिसमें 30 की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि खाने में छिपकली मिलने के बाद भी बच्चों को हेडमास्टर ने वह खाना खिलाया था।
लापरवाही की यह घटना नवगछिया प्रखंड के महद्दतपुर गांव स्थित सरकारी स्कूल की है। यहाँ बीते रोज स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 100 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई इसके बाद बच्चों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। बताते हैं कि अस्पताल में धीरे-धीरे बच्चों की भीड़ बढ़ने लगी।
मामले की जानकारी जैसे ही बच्चों के अभिभावक को हुई तो वह स्कूल पहुंचने लगे वहाँ से जानकारी मिली कि बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो सभी वहाँ से अस्पताल पहुंचने लगे। जिले के अधिकारियों को घटना की सूचना मिलते ही सभी वरिष्ठ अधिकारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। और मामले की जांच में जुट गए।
बड़ी बात यह है कि बीमार बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि मिड डे मील खाने के बाद करीब 200 बच्चे बीमार हुए हैं। इनमें से बहुत से बच्चे ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं। जबकि देर शाम तक अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चे भर्ती है। इधर ये बात भी सामने आ रही है कि खाने में छिपकली मिलने के बाद भी बच्चों को वह खाना खिलाया गया। परिजनों ने हेडमास्टर पर जबरदस्ती खाना खाने खिलाने का आरोप लगाया है।
भोजन करने के बाद बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने लगा था। इसके बाद बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां स्कूली ड्रेस में एक साथ 50 की संख्या में जैसे ही बच्चे पहुंचे। पीरो रेफरल अस्पताल के डॉक्टर हैरान रह गए। मामले की जानकारी होने के बाद तुरंत डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज शुरु कर दिया।