ह्रदयविदारक :कर्ज से परेशान परिवार के छह सदस्यों ने जहर खाया, पांच की मौत

हिंवाली न्यूज़

एकमात्र जीवित बची परिवार की साक्षी ने कर्ज की वजह से जहर खाने की बात कही है।

कर्ज से परेशान परिवार के छह लोगों ने जहर खा लिया। पांच की मौत हो गई जबकि एक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। ये ह्रदयविदारक घटना बिहार के नवादा जिले की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक मूलतः रजौली के रहने वाले केदारनाथ गुप्ता यहाँ नवादा में किराए के मकान में रहकर व्यापार करते थे। कहा जा रहा है कि व्यापार के लिए उन्होंने किसी से कर्ज लिया था और उसी कर्ज को चुकाने को लेकर लगातार बनते दबाव की वजह से परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया। जिसमें परिवार के कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। परिवार के सभी सदस्यों ने किराए के मकान में जहर ना खाकर नवादा शहर से दूर आदर्श सिटी के समीप मजार के पास जाकर जहर खाया। जहर खाने के तुरंत बाद मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।  एक का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों में गृह स्वामी केदारनाथ गुप्ता, उसकी पत्नी अनिता देवी, दो बेटी शबनम कुमारी- गुड़िया कुमारी और एक बेटा प्रिंस कुमार शामिल है।

मृतक केदारनाथ गुप्ता नवादा में रहकर विजय बाजार में फल की दुकान चलाता था। परिवार की जीवित सदस्य बेटी साक्षी कुमारी ने बताया कि उनके पिता ने किसी से कर्ज लिया था और कर्ज लौटाने को लेकर वो लगातार डिप्रेशन में थे। उसी कर्ज को चुकाने को लेकर लगातार बनते दबाव के कारण परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया।

About Author

Share