मैठाणा रामलीला में रावण वध का किया गया मंचन

चमोली
मैठाणा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित की जा रही भव्य रामलीला में रविवार को रात कलाकारों की ओर से रावण वध का मंचन किया गया जिसे देखकर श्री राम के जयघोष से पंडाल गूंज उठा।

भगवान श्री राम ने अंहकारी रावण तथा उनके भाइयों मेघनाद व कुंभकरण का वध कर लंका पर जीत हासिल की और माता सीता को उनके चंगुल से छुड़ाया।
विनोद मिश्रा
अध्यक्ष रामलीला कमेटी मैठाणा
अध्यक्ष रामलीला कमेटी मैठाणा विनोद मिश्रा ने कहा कि भगवान श्री राम ने अधर्म पर विजय हासिल कर राम राज्य की स्थापना की थी, लेकिन वर्तमान में समाज में फिर से बुराई बढ़ने लगी है, जिसका कारण कहीं न कहीं हम सभी लोग हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सभ्य समाज के निर्माण में अहम योगदान होता है। इसलिए हम सभी इस रामदरबार मे संकल्प लेना चाहिए कि हम पाप व बुराई छोड़कर भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलें।

About Author

You may have missed

Share