केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से 01 की मौत, 02 अन्य घायल, रेस्क्यू जारी, अन्य यात्रियों की दबने की सूचना…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 सितंबर 2024)

केदारनाथ। केदारघाटी में एक बार फिर बारिश ने अपना कहर भरपाया है। जहां से अभी अभी एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग के समीप भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आने से 01 की मौत, दो अन्य घायल हो गए, जबकि कई यात्रियों की दबने की सूचना है। वही रेस्क्यू टीम मौके पर बनी हुई है।

सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में भूस्खलन होने से तीन श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए। जिसमे से एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू टीम द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। वही अन्य यात्रियों की भी दबने की सूचना है। रेस्क्यू टीम सर्च अभियान में लगी हुई ही। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने जानकारी दी।

About Author

You may have missed

Share