जोशीमठ: वाहन दुर्घनाग्रस्त में 01 की मौत, 04 घायल

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (29 अगस्त 2023)

जोशीमठ।  सलूड मोटर मार्ग के समीप देर रात वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया हैं जिसमें एक की मौत चार घायल हुए हैं। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10.00. बजे के आस पास महावीर सिंह निवासी जोशीमठ द्वारा सूचना दी की सलूड रोड पर गढ़ी मंदिर से पहले खैनूरी गधेरे के पास एक आल्टो गाड़ी सड़क से लगभग 400 मी नीचे गिर गयी है। इस सूचना पर तत्काल थाना जोशीमठ का फ़ोर्स मय एस. डी. आर. एफ.जोशीमठ को साथ में लेकर मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को साथ में लेकर सड़क से लगभग 400 मी.नीचे गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त आल्टो गाड़ी *UK11B2096* में सवार /फंसे निम्न पांच व्यक्तियों में शोभत चौहान पुत्र पूरण सिंह चौहान निवासी ग्राम सलूड़ डूंगरा उम्र 26 वर्ष, संदीप चौहान पुत्र धर्म सिंह चौहान निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष, सौरभ चौहान पुत्र भरत सिंह चौहान उम्र 20 वर्ष, किशोर चौहान पुत्र वीरेन्द्र सिंह चौहान उम्र 28 वर्ष, शरत सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह चौहान उम्र 38 वर्ष को बाहर निकलवाकर 108 वाहन व थाने के वाहन से तत्काल सरकारी अस्पताल जोशीमठ पहुँचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा चेकअप करने पर शरत सिंह को मृत घोषित किया गया। तथा शोभत चौहान उपरोक्त की गंभीर स्थति देखते हुए हायर सेंटर श्री नगर के लिए रेफर किया गया है शेष का उपचार चल रहा है एवं खतरे से बाहर बताया गया है।

About Author

You may have missed

Share