चमोली : थराली पैनगढ़ में भूस्खलन से मकान ध्वस्त, महिला की मौत 03 घायल, SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी

चमोली : जनपद चमोली में मकान हुआ ध्वस्त, SDRF ने दबे लोगों को किया रेस्क्यू। आज  22 अक्टूबर 2022 को जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि थराली पैनगढ़ में दो से तीन मकानों में मलवा आ गया है जिसमें 3 से 4 लोगों के दबे होने की सम्भावना है। उक्त सूचना पर सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम को तत्काल घटनास्थल पर त्वरित रेस्क्यू हेतु रवाना करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में पोस्ट अगस्तमुनि से हेड कांस्टेबल हरीश बंगारी के हमराह टीम रेस्क्यू हेतु तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसमे पांच लोग दबे हुए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त लेंटर के नीचे से रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल भेजा गया जबकि एक व्यक्ति लेंटर के नीचे दबा है जिसे निकालने हेतु टीम प्रयासरत है। दो घायलों को पूर्व में ही अस्पताल भेज दिया गया है। एक महिला की मृत्यु हो गई है।

About Author

You may have missed

Share