पिंडर घाटी में पीएमजीएसवाई की 11 सड़कें लोनिवि थराली को हुई हस्तांतरित

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

थराली। पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों में पूर्व में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित कुल 11 सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी अब निर्माण खंड लोनिवि थराली के कंधों पर आ गई है। सरकार के द्वारा इन सड़कों के रखरखाव के लिए प्रारंभिक दौर में वन टाइम मेंटिनेंस के लिए बकायदा लोनिवि थराली से आंगणन मांगे गए हैं।जिस पर डीविजन ने करीब 22 करोड 82 लाख से अधिक के आगणन गठित कर शासन को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
पिछले दो दशकों के दौरान पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ ब्लाकों के दर्जनों गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों का निर्माण हुआ हैं। निर्माण कार्य एवं अनुरक्षण अवधि समाप्त हो जाने के बाद प्रथम एवं द्वितीय फेज में निर्मित पिंडर क्षेत्र की 12 सड़कों को रखरखाव के लिए लोनिवि को सौंपने के शासन के निर्देश होने के बाद लोनिवि थराली ने 7.43 किमी थराली-डुंग्री-रूईशान,6.01 डुंग्री रतगांव,9 किमी जौला सड़क,11.43 किमी सगंवाड़ा से पार्थाकुनी,16.89 थराली-कुराड़,25.66 कुनारबैंड से घेस,6.50 बोरागाड़-चौड़,6.50 ल्वाणी-सुय्या, 11.94 परखाल-डुंग्री,19.94 किमोली सड़क एवं 8.36 किमी सिमली-सणकोट मोटर सड़कों को आरडब्लूडी के पीएमजीएसवाई डीविजन कर्णप्रयाग ने लोनिवि थराली को रखरखाव के लिए सौप दिए हैं। जबकि देवाल से खेता मोटर सड़क के सुयालकोट नामक स्थान पर गत माह हुए भारी भूस्खलन के कारण अवरूद्ध होने के कारण संयुक्त निरीक्षण नही होने पर इस सड़क को लोनिवि ने अभी अपने पास नही लिया हैं।
——————-

“पीएमजीएसवाई से हस्तांतरित हों कर लोनिवि थराली को सौपी गई सभी सड़कों पर विभागीय मांग के अनुरूप धनराशि दिलाने के हर संभव प्रयास किया जाएगा। सड़कों के निर्माण, सुधारीकरण एवं डामरीकरण कर ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी पहली वरियता हैं। जिसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

भूपाल राम टम्टा
विधायक थराली

सरकार के निर्देश पर पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित 11मोटर सड़कों को लोनिवि थराली ने अपने पास ले ली हैं। इसके साथ ही वन टाइम मेंटिनेंस योजना के तहत डीविजन ने 11 सड़कों के लिए कुल 22 करोड़ 82 लाख से अधिक के आंगणन तैयार कर लियें हैं। जिन्हें स्वीकृत के लिए सरकार को भेजा जा रहा हैं।”
अजय काला
अधिशासी अभियंता
निर्माण खंड लोनिवि थराली

About Author

Share