करंट की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत 7 घायल
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 जुलाई 2023)
चमोली। चमोली में अलकनंदा नदी के पास नमामि गंगा प्रोजेक्ट में हुए दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है मृतकों में पीपलकोटी चौकी इंचार्ज एसआई प्रदीप रावत और तीन होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूत्रों ने बताया कि रेलिंग में करंट दौड़ा और इसकी चपेट में 23 लोग आ गए, जिनमें से 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई चार घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।