माणा हिमस्खलन रेस्क्यू आपरेश में 8 श्रमवीरों की मौत,47 निकाले गए सुरक्षित…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 मार्च 2025)

जोशीमठ। चमोली के ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने PTI को जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला प्रशासन सेना,आईटीबीपी,एनडीआरएफ एसडीआरएफ के द्वारा तीन दिनों से चलाया जा रहा रेस्क्यू आपरेशन आज कंप्लीट हो चुका हैं।8 शव बरामद हुए हैं।जबकि 46 श्रमिकों को जीवित बचाया गया हैं।शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों से बात कर उनके सुपुर्द किया जा रहा हैं।

शुक्रवार को माणा में हुए हिमस्खलन के बाद बर्फ में दबे लोगो को निकालने का रेस्क्यू आपरेशन आज समाप्त हो गया हैं।सेना,आईटीबीपी,एसडीआरएफ,और ज़िला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहें इस रेस्क्यू आपरेशन में बीआरओ की सड़क पर बर्फ हटाने का कार्य कर रहें 46 श्रमवीरों को जीवित बचाया गया हैं।जबकि इस हादसें में बर्फ में दबने की वजह से 8 श्रमवीरों की मौत हो गई हैं।

सभी मृतको के शवों को वायु सेना के चीता हैलीकाप्टरो के ज़रिए जोशीमठ पहुंचाया गया हैं।जहाँ से मृतकों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को उनके परिजनों से संपर्क करके उनके सुपुर्द किया जा रहा हैं।वहीं माणा से सकुशल सभी श्रमवीरों का सकुशल रेस्क्यू करने के बाद सेना अस्पताल जोशीमठ पहुंचाया गया।जहाँ से तीन श्रमवीरो की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए भेजा गया हैं।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share