उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी, 9 जिलों को मिले बैलेट पेपर……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 अप्रैल 2025)

उत्तराखंड। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी सप्ताह आयोग मतदाता सूची को ऑनलाइन जारी करेगा, जिससे ग्रामीण अपने नाम की जांच कर सकेंगे।

मंगलवार को एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग इस बार पंचायत चुनावों से पहले मतदाताओं को व्यापक रूप से जागरूक करने में जुटा है। पहली बार, हर पंचायत तक मतदाता सूची पहुंचाकर ग्रामीणों को उनके नामों की जांच करने का अवसर दिया गया था। इसके अलावा, प्रदेशभर में मतदाता सूची के संशोधन के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया गया। अब आयोग पहली बार पंचायतों की मतदाता सूची को ऑनलाइन अपलोड करने जा रहा है।

आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि एनआईसी के साथ हुई बैठक में तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, “अगले 2-3 दिनों में आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे लोग अपने नामों की पुष्टि कर सकेंगे।”

आयोग ने नौ जिलों के लिए बैलेट पेपर प्रकाशित कराकर भेज दिए हैं। हरिद्वार में फिलहाल चुनाव नहीं होंगे, जबकि शेष तीन जिलों (चम्पावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल) के लिए प्रक्रिया जारी है। पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए सरकार ने अध्यादेश जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। पंचायती राज विभाग इस प्रस्ताव को तैयार कर रहा है, जिसे जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। अध्यादेश लागू होने के बाद, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पंचायतों में ओबीसी आरक्षण लागू किया जाएगा। इस प्रकार, उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, और जल्द ही मतदाताओं को ऑनलाइन सूची देखने का अवसर मिलेगा। साथ ही, ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भी अध्यादेश के माध्यम से सुलझाया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Share