राजकीय महाविद्यालय गुराड़ाबांज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘विश्व एड्स दिवस ‘ पर एक शिविर का आयोजन किया गया

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 दिसम्बर 2022)

जागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय गुराड़ाबांज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘विश्व एड्स दिवस ‘ पर एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर ए सिंह की अध्यक्षता व राजकीय चिकित्सालय धौलादेवी डॉक्टर्स की संयुक्त टीम सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओ द्वारा वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह ने छात्र /छात्राओं को को संबोधित करते हुए एड्स के कारण और बचाव विषय पर विचार व्यक्त किए तथा छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम से सीख लेने, स्वयं के बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां के बारे में प्रेरित किया ।कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सालय धौलादेवी से उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शोभन सिंह राणा तथा उनकी संयुक्त टीम ने छात्र छात्राओं को सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर एचआईवी एड्स से होने वाले खतरों के प्रति आगाह किया और इस बीमारी से बचाव के उपाय भी बताएं । इस अवसर पर ” एड्स से बचाव ही इलाज यह” का संदेश दिया गया । एनएसएस प्रभारी जसवीर सिंह ने शिविर का संचालन करते हुए एड्स का इतिहास, बचाव स्वास्थ्य और सुरक्षा, दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य आदि जानकारियों से अवगत कराया । शारीरिक सत्र में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया ।

About Author

Share