गांव की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली से मिला ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024)

गोपेश्वर। चमोली जिले का मैठाणा गांव मॉडल गांव बनाने के लिए चयनित किया गया है। गांव की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी चमोली से मिला।

ग्राम प्रधान मैठाणा शिव प्रसाद डिमरी, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसवंत लाल ने बताया कि मैठाणा गांव को जिला प्रशासन की ओर से मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से मिल कर गांव में एलोपैथिक चिकित्सालय, मैठाणा इंटर कालेज में विज्ञान संकाय खोलने तथा विजय लाल लोहानी की स्मृति में गेट बनाये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिस पर जिलाधिकारी की ओर से सकात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया गया है। इस मौके पर सुरेंद्र प्रसाद खंडूरी, महेंद्र मिश्रा, मुकेश चंद्र सती, हिम्मत लोहानी, मदन कोठियाल, विनोद मिश्रा, अरविन्द मैठाणी,सीमा सती, अंजली डिमरी आदि शामिल थे।

About Author

You may have missed

Share