पुलिसकर्मी पर अपनी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में आया नया मोड़

कोटद्वार। पड़ोसन की शिकायत पर बीते कुछ दिन पहले एक पुलिसकर्मी पर अपनी 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसपर पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी और किशोरी का मेडिकल कराया गया था लेकिन अब नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई है। और अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है किशोरी को बहला फुसलाकर केयर टेकर ने पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल किया गया था और पुलिसकर्मी ने महिला पर ब्लैकमेल का आरोप भी लगाया था जिसपर पुलिस महिला के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही कर सकती है। वहीं सीओ गणेश लाल कोहली ने बताया कि पुलिस कर्मी पर लगे दुष्कर्म के आरोप में विवेचक ने पीड़ित बच्ची के 161 के बयान दर्ज किए गए , जिसमें दुष्कर्म की कोई बात सामने आई। वही पीड़ित बच्ची के 164 के बयान मजिस्टेड के सामने दर्ज करवाएं गए उस दौरान भी दुष्कर्म की कोई बात सामने नही आई। मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि अब विवेचक उक्त मामले में फाइनल रिपोर्ट लगायेंगी ।

About Author

You may have missed

Share