रा. इ. कॉ. मैठाणा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डिजीटल क्राइम पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (04 अगस्त 2024)

चमोली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राजकीय इण्टर कालेज मैठाणा मे आयोजित कार्यक्रम में विधि के छात्र छात्राओं व स्कूल के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की डिजिटल क्राइम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीनियर डिवीजन जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पुनीत कुमार जी जिला विधिक अधीक्षक ज्ञानैद्र खंतवाल, सेवा निर्मित से संतोष कुमार जी के द्वारा विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य एम एस रावत, पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया, टी एस परमार, राकेश मैखुरी, विनोद नेगी, उमेश बिष्ट, मंजू पुरोहित, जगत सिंह, नरेंद्र, एम एस खनूड़ी अंजलि रावत, विनीता मैठाणी, लता देवी, संगीता देवी, इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम भी विद्यालय परिसर में रोपित की गई।

About Author

Share