गोपेश्वर मण्डल रोड पर यात्रियों से भरा वाहन गिरा खाई में

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 जून 2023)

 

ऊखीमठ – चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर मण्डल के पास यात्रियों से भरा टैंपौ ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त,वाहन में 10 यात्री थे सवार,मौक पर गोपेश्वर थाने से पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों का किया रेस्क्यू सभी घायलों को एम्बुलेंस के ज़रिए लाया जा रहा ज़िला अस्पताल गोपेश्वर।

एक घायल की स्थति बनी हैं नाज़ुक।

केदारनाथ दर्शनों के पश्चात बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए आ रहे थे श्रद्धालु।

चालक लापता – खोजबीन जारी

About Author

You may have missed

Share