होम स्टे में युवक की हत्या कर आरोपी फरार

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (10 सितम्बर 2023)

मसूरी। होम स्टे में युवक की हत्या से सनसनी, शव को बेड के नीचे छिपाकर फरार हुए आरोपी….
बडीं खबर-मसूरी में शनिवार नौ सितंबर को सुबह सात बजे तीन लोग आए थे। उसमें से एक युवती भी थी। आज उनमें से एक युवक का शव कमरे में मिलाहेै।
मसूरी में भट्टा गांव के पास स्थित एक होम स्टे में एक युवक की हत्या की घटना से सनसनी फैल गईहै। आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव बेड के नीचे छिपाया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

शरीर पर मिले चोट के निशान
सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मृतक युवक के गले में चोट के निशान हैं। कमरे में कई जगह खून के धब्बे भी पड़े हैं। मृतक की पहचान कपिल चौधरी;24 पुत्र सत्या कुमार निवासी आदर्श नगर, रुड़की ;हरिद्वार. के रूप में हुई है। बताया कि एक लड़का और एक लड़की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं। किसी धारधार हथियार से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

वही होटल संचालक ने बताया कि नौ सितंबर को सुबह सात बजे तीन लोग आए थे। उसमें से एक युवती भी थी। सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई।

About Author

You may have missed

Share