केदारनाथ धाम में रूपए बरसाते महिला के वीडियो पर कार्रवाई होगी, मंदिर समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 जून 2023)

केदारनाथ धाम में एक महिला का रूपये बरसाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बद्रीनाथ केदारनाथ धाम समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

समिति के मीडिया प्रभारी ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रूपए बरसाए जाने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है और प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी बात करके दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा।

About Author

You may have missed

Share