पोखरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा।
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 जून 2023)
पोखरी। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तहसील प्रशासन एवं विभागों द्वारा सरकारी भूमि पर से नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है। सरकारी एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण के खिलाफ पोखरी तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी संतोष पांडेय ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित 10 अतिक्रमण में से 9 स्थानों पर अतिक्रमण हटा दिए गए है। जबकि एक स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गतिमान है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी करते हुए शीघ्र कब्जा हटाने को कहा गया है।
वही जोशीमठ में भी तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी कर दिए है। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि जोशीमठ के रविवाग्राम क्षेत्र में सात स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले इन सभी लोगों को निर्धारित अवधि में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सरकारी भूमि से नियमानुसार शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाएगा।