शादियों के सीजन के बाद दिल्ली की बसों के लिए रही मारामारी

कोटद्वार । शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार को मैदानी क्षेत्रों में लौट रहे यात्रियों के बीच सीट के लिए मारामारी मची रही। लोगों को बस अड्डे और सड़कों पर बस के लिए कई घंटों इंतजार करना पड़ा। यात्रियों का अधिक दबाव देखते हुए दिल्ली के लिए अन्य दिनो की अपेक्षा अधिक बसें भेजी गई ।
नवरात्रों में शादी समारोह का सीजन जोर सोर से चल रहा था। शादी समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांवों में पहुंचे थे। शादी समारोह निपटने के बाद रविवार को प्रवासी वापिस अपने गंतव्यों पर जा रहे थे । इस दौरान सुबह से ही उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो में दिल्ली, देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में जाने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी। एक के बाद एक बस भरकर जाने लगी । बसों की कमी के चलते लोगों को कई घंटे बसों का इंतजार कर परेशानी उठानी पड़ी। भीड़ अधिक होने के कारण सीटों के लिए मारामारी मची रही।
यात्रियों का दबाव अधिक होने के कारण कोटद्वार डिपो प्रबंधन को बसों का इंतजाम करने में पसीना बहाना पड़ा। कई यात्री तो रोड़वेज के अधिकारियों से भिड़ते हुए नजर आए । अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ से यात्रियों को समझाकर शांत करवाया । वहीं यातायात निरीक्षक, रोडवेज विरेंद्र जदली ने बताया कि शादी समारोह से लौट रहे यात्रियों का दबाव अधिक होने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक बसें दिल्ली रूट पर भेजी गई है ।

About Author

Share