केदारनाथ यात्रा की व्यवस्था देखने गए एक अधिकारी की हुई मौत।

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 अप्रैल 2023)

केदारनाथ। केदारनाथ में हेली के पीछे के पंखे की चपेट में आने से यूकाडा के अधिकारी की मौत। ,यूकाडा के फाइनेंसियल कण्ट्रोलर अमित सैनी मौत की खबर।

सूत्र बता रहें की जब अधिकारी उतरे तो हेलीकाप्टर बंद नहीं हुआ था और ये अधिकारी उतरते हुए थोड़ा पीछे हुए और हादसे का शिकार हो गए

रविवार के दोपहर ‘यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इससम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई।

SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।

About Author

You may have missed

Share