पौड़ी : SSC परीक्षा में अंजली रावत ने किया टॉप, विदेश मंत्रालय में काम करने का मिलेगा अवसर
पौड़ी गढ़वाल की एक और बेटी अंजली रावत ने जनपद का रोशन किया है। साथ ही अंजली रावत ने लड़कियों के लिए प्रेरणा बनने का काम भी किया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के असवालस्यूं पट्टी, ग्राम रिंगौड की रहने वाली 22 साल की अंजली रावत ने एसएससी परीक्षा ग्रेड डी स्टेनो (ऑल इंडिया) पर टॉप […]
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल की एक और बेटी अंजली रावत ने जनपद का रोशन किया है। साथ ही अंजली रावत ने लड़कियों के लिए प्रेरणा बनने का काम भी किया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के असवालस्यूं पट्टी, ग्राम रिंगौड की रहने वाली 22 साल की अंजली रावत ने एसएससी परीक्षा ग्रेड डी स्टेनो (ऑल इंडिया) पर टॉप कर 1 स्थान हासिल किया है। अब जल्द ही अंजली मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स(MEA) में ज्वाइन करेगी। यहां से विदेश में भारतीय दूतावास में नौकरी करने के मौके मिलते हैं। अंजली की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। ये जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर दी है।