कर्णप्रयाग-थराली हाई-वे पर 11 पुलों के उच्चीकरण की स्वीकृति

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 मार्च 2023)

थराली। तों क्या अब राजमार्ग 90 एवं 91 के दिन बहुराएगें जिस तरह से पिछले दिनों राज्य सरकार के द्वारा राज्य सेक्टर से इन दोनों राजमार्गों पर बनें 11 क्लास “बी’ लोडिंग पुलों के स्थान पर क्लास”ए” लोडिंग डेढ़ लाइन पुलों के प्रथम चरण की तकनीकी स्वीकृति जारी की है उससे तों कुछ इसी तरह का अनुमान लगाएं जा रहा हैं।

2021 में राज्य सरकार ने थराली-देवाल- मंदोली-वांण करीब 51 किमी एवं ग्वालदम-नंदकेशरी 18 किमी मोटर सड़कों की जिला सड़क की श्रेणी से हटा कर दोनों सड़कों को राजमार्ग की श्रेणी में रख तों दिया गया था, परंतु राजमार्ग की तरह से बनाने की ओर कदम नही बढ़ाए थें। क्षेत्रीय जनता की लगातार मांग को देखते हुए थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने इस पर पहल की तों पिछले महीने दो सड़कों पर बने सिग्ल लाई पुलों के स्थान पर डेढ़ लाइन के नए सेतुओं के नवनिर्माण के लिए राज्य सरकार ने राज्य योजना के तहत थराली-वांण राजमार्ग के किमी 1 में 2,किमी 4,8,11, 20,27,40,50 एवं किमी 51 में एक-एक पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण के लिए 64 करोड़ 59 लाख एवं ग्वालदम-नंदकेशरी के किमी 18 में पिंडर नदी के ऊपर बने 64 मीटर पुराने पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण के लिए 12 करोड़ 80 लाख की तकनीकी स्वीकृति जारी की हैं। जिसमें कहा गया हैं कि इन पुलों का चरणबद्ध निर्माण कार्य किया जाएगा।जिससे माना जा रहा हैं कि दोनों राजमार्गों को डेढ़ लाइन बनाएं जाने की ओर सरकार का यें पहला कदम हैं।

दोनों सड़कों पर 11डेढ़ लाइन पुलों को तकनीकी स्वीकृति मिलने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताते हुए कहा कि उनका व्यक्तिगत प्रयास रहेगा कि इन पुलों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सकें बताया कि पिछले दिनों ही एससीपी के अंतर्गत नारायणबगड़-कौब के किमी 7 से अनुसूचित बस्ती भुलियाड़ा तक 5 किमी एवं नंदानगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत लुणतरा के राजकोट,पित्रमोड़,डगपानी,गवाड़,स़जीर,अनेधार होते हुए बेदमू तक 5 किमी मोटर सड़क के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

About Author

Share