छुट्टी पर घर आये आसाम राइफल्स के जवान की तबियत बिगड़ने पर हुई मृत्यु…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 दिसम्बर 2024)

गौचर। असम राइफल्स में तैनात किशन सिंह हाल निवासी गौचर का स्वास्थ्य खराब होने से मोत हो गई। स्वास्थ्य खराब होने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

चौकी प्रभारी गौचर मानवेन्द्र गुसाईं ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर से उन्हें अवगत कराया गया कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में उनके परिजन अस्पताल में लाए हैं। जिस पर चौकी गौचर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक 41 वर्षीय किशन सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी नारायणगढ़ चमोली हाल निवासी गौचर का रहने वाला है। मृतक व्यक्ति असम राइफल में तैनात है। वर्तमान समय में अवकाश पर घर आया हुआ था। आज अचानक घर पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके परिजन उन्हें उपचार हेतु गौचर अस्पताल में उपचार के लिए लाए। जहां डाक्टर के द्वारा उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया। मृतक की मृत्यु प्रथम रूप से हृदय गति रूकने के कारण होनी प्रतीत हो रही है। समय ना होने के कारण मृतक के शव को उपचिकित्सालय कर्णप्रयाग की मोर्चरी में रखवाया गया। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Share