विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने महिला मिलन कार्यक्रम किया आयोजित

कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण के कोटद्वार स्थित निजी आवास पर मंगलवार को महिला मोर्चा का मिलन कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान प्रदेश एवं जिला स्तर की महिला मोर्चा के पदाधिकारी सहित स्थानीय महिला कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई । इस मौके पर महिलाओं ने अपनी लोक संस्कृति का परिचय देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने भी महिला कार्यकर्ताओं के साथ लोक गीतों पर जमकर नृत्य किया । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं से वाद संवाद कर विभिन्न विषयों पर वार्ता करना रहा । कहा कि संगठन को मजबूत करने में महिला कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है । देश एवं प्रदेश में महिला कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर सुशोभित कर विशेष सम्मान भी प्राप्त हुआ है । कहा कि देश में महिलाओं की भूमिका बदली है आज, महिलाएं सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही हैं ।
कहा कि आज देश के राष्ट्रपति के पद पर भी महिला विराजमान हैं, वित्त मंत्री से लेकर न जाने किन किन पदों पर महिलाएं अपनी भूमिका निभा रही है। इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कंचना ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा वालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशा कोठारी, जिला अध्यक्ष नीलम मंदोलिया, नगर अध्यक्ष बीना रावत, नगर उपाध्यक्ष मीना बेंजवाल, मंडल अध्यक्ष पूनम खंतवाल, जिला महामंत्री शशिबाला केष्टवाल, प्रीति कुलाश्री, संगीता सुंदरियाल, रजनी बिष्ट, लक्ष्मी नेगी, आशा ध्यानी, उर्वशी अग्रवाल, रानी नेगी, अनीता आर्य, मानेश्वरी, अर्चना शर्मा, मंजू जखमोला, सुनीता कोटनाला, शशि नैनवाल, मालती बिष्ट, आशा डबराल, गायत्री भट्ट, मुन्नी काला, लक्ष्मी डोबरियाल, अनीता गौड़, कुसुम पटवाल, पूजा शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रही ।

About Author

You may have missed

Share