गोपेश्वर। शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सहायक निदेशक विनोद कुमार ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद गोपेश्वर (चमोली) में ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पोखरी रोड पर डम्प साइड पर तत्काल कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक ढंग से कराने के निर्देश दिए। ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु चमोली पुल के समीप विकसित किए जा रहे निर्माण कार्य की कार्यवाही को भी शीघ्र पूरा करने को कहा। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कर्णप्रयाग, गौचर एवं नगर पंचायत नन्दप्रयाग में कूडा डम्पिंग साइड का निरीक्षण भी किया और संबधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कूडे का वैज्ञानिक ढंग से तत्काल निस्तारण करें। चारधाम यात्रा के संचालन हेतु सफाई व्यवस्था की समस्त तैयारियां समय से पूरी की जाए। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने भी नगर क्षेत्र में कार्यो और आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया।