ग्रामीणों और प्रशासन के बीच रही बार्ता बिफल

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 दिसम्बर 2022)

पोखरी। नगर पंचायत पोखरी द्वारा गुनियाला गांव के नीचे हरे भरे जंगल मे बनाये जा रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र को लेकर लगातार ग्रामीणों और नगर पंचायत के बीच बिरोध चलता जा रहा है ।

कल ग्रामीणों द्वारा नगर पंचायत के इस कार्य को रुकवाया था और सभी ग्रामीण बिरोध में आगे आ गए थे।

जिस पर आज फिर से राजस्व विभाग, नगर पंचायत की टीम ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए पहुंची लेकिन वार्ता आज भी बिफल रही।

ग्रामीणों का कहना है कि जहाँ पर नगर पंचायत पोखरी कूड़ा निस्तारण केंद्र बना रही है वहां पर ग्रामीणों का पौराणिक घाट और 5000 से अधिक पेड़ हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा नगर पंचायत को डंपिग जॉन के लिए दूसरा स्थान दिया जा रहा है लेकिन नगर पंचायत मानने के लिए तैयार नही है।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत में ग्रामीण उस स्थान पर कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीँ बनने देंगे।

वहीं नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी संजय रावत का कहना है कि ग्रामीणों से बात नहीं बन पाई है कल से पुनः कार्य प्रारम्भ लिया जाएगा

About Author

You may have missed

Share